Breaking News

Pollution in Delhi : खतरनाक हुआ दिल्ली का प्रदूषण, बढ़ी सांस के मरीजों की समस्या, एक्यूआई 450 के पार

बेकाबू होते हालात...

बेकाबू होते हालात…
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली व अन्य कारणों से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। डॉक्टरों ने सुबह के समय बुजुर्गों व बच्चों को बाहर न जाने की सलाह दी है। साथ ही सांस के मरीजों को विशेष रूप से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। शनिवार को दिल्ली में प्रदूषण स्तर 397 पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक स्तर है। जबकि एनसीआर में 350 से 400 के बीच प्रदूषण का स्तर रहा। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की माने तो आने वाले दिनों में भी प्रदूषण से कोई राहत की उम्मीद नहीं है। रविवार तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में रहने की आशंका है। वहीं अगले दो दिनों में प्रदूषण के स्तर में और बढ़त हो सकती है। माना जा रहा है कि 31 अक्तूबर से 1 नवंबर तक दिल्ली में प्रदूषण स्तर रेड जोन में पहुंच जाएगा। रविवार और सोमवार को दिल्ली में उत्तर-पश्चिम/दक्षिण-पूर्व दिशा 8 किमी की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। 

सुबह के समय धुंध छाने की उम्मीद है। वहीं एक नवंबर को दिल्ली में पूर्वोत्तर दिशा से हवाएं आने की संभावना है, हवा की गति 8 किमी रह सकती है। बोर्ड के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में पिछले दो दिनों में पराली जलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ी है जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसके अलावा स्थानीय कारणों से भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है।

रात में बिगड़े हालात
बोर्ड के अनुसार रात में तापमान गिरने के साथ रात में प्रदूषण से दिल्ली के हालात खराब होने लगे। शाम सात बजे आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर 457 दर्ज किया गया। वहीं अशोक विहार में 419, जहांगीरपुरी में 426, आईटीओ पर 400, बवाना में 406, रोहिणी में 410, वजीरपुरी में 431, पटपड़गंज में 408 का स्तर रहा। इनके अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है।

प्रदूषण से बचें सांस के मरीज
उत्तरी दिल्ली स्थित वल्लभ भाई पटेल चेस्ट अस्पताल में पल्मोनरी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण सांस के मरीजों के लिए खतरनाक है। ऐसे मरीजों को घर में रहना चाहिए। साथ ही दवाइयों का सेवन टाइम पर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह आसानी से प्रदूषण की चपेट में आ सकते हैं।

एक डिग्री अधिक रहा अधिकतम तापमान
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक दर्ज किया गया। दिन में खिली धूप के कारण तापमान में हल्की बढ़त दर्ज की है। हालांकि रविवार सुबह धुंध छाए रहने की उम्मीद है। दिन में धूप निकल सकती है।

भाजपा ने खटखटाया एयर पॉल्यूशन कमीशन का दरवाजा 
दिल्ली प्रदेश भाजपा ने राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर शनिवार को एयर पॉल्यूशन कमीशन का दरवाजा खटखटाया। भाजपा नेताओं ने कमीशन के चेयरमैन एमएम कुट्टी को एक ज्ञापन देकर प्रदूषित और जहरीली हवा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राजधानी में प्रदूषण की स्थिति साल दर साल बेहद गंभीर होती जा रही है।

दिल्ली का एक्यूआई 492 बताता है कि दिल्लीवासी कितनी जहरीली हवा को अपने अंदर ले रहे है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि राजधानी में हवा जहरीली और प्रदूषित हो गई है। इस कारण लोगों को फेफड़े संबंधी बीमारियों का होना तय है, लेकिन मुख्यमंत्री रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जगह अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही केजरीवाल सरकार प्रदूषण को लेकर जुमलेबाजी करती आई है, लेकिन आज भी प्रदूषण की स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार 15 सितंबर से लेकर अब तक 10,000 से अधिक स्थानों पर पराली जलाई जा चुकी है। 

विस्तार

पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली व अन्य कारणों से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। डॉक्टरों ने सुबह के समय बुजुर्गों व बच्चों को बाहर न जाने की सलाह दी है। साथ ही सांस के मरीजों को विशेष रूप से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। शनिवार को दिल्ली में प्रदूषण स्तर 397 पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक स्तर है। जबकि एनसीआर में 350 से 400 के बीच प्रदूषण का स्तर रहा। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की माने तो आने वाले दिनों में भी प्रदूषण से कोई राहत की उम्मीद नहीं है। रविवार तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में रहने की आशंका है। वहीं अगले दो दिनों में प्रदूषण के स्तर में और बढ़त हो सकती है। माना जा रहा है कि 31 अक्तूबर से 1 नवंबर तक दिल्ली में प्रदूषण स्तर रेड जोन में पहुंच जाएगा। रविवार और सोमवार को दिल्ली में उत्तर-पश्चिम/दक्षिण-पूर्व दिशा 8 किमी की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। 

सुबह के समय धुंध छाने की उम्मीद है। वहीं एक नवंबर को दिल्ली में पूर्वोत्तर दिशा से हवाएं आने की संभावना है, हवा की गति 8 किमी रह सकती है। बोर्ड के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में पिछले दो दिनों में पराली जलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ी है जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसके अलावा स्थानीय कारणों से भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है।

रात में बिगड़े हालात

बोर्ड के अनुसार रात में तापमान गिरने के साथ रात में प्रदूषण से दिल्ली के हालात खराब होने लगे। शाम सात बजे आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर 457 दर्ज किया गया। वहीं अशोक विहार में 419, जहांगीरपुरी में 426, आईटीओ पर 400, बवाना में 406, रोहिणी में 410, वजीरपुरी में 431, पटपड़गंज में 408 का स्तर रहा। इनके अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है।

प्रदूषण से बचें सांस के मरीज

उत्तरी दिल्ली स्थित वल्लभ भाई पटेल चेस्ट अस्पताल में पल्मोनरी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण सांस के मरीजों के लिए खतरनाक है। ऐसे मरीजों को घर में रहना चाहिए। साथ ही दवाइयों का सेवन टाइम पर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह आसानी से प्रदूषण की चपेट में आ सकते हैं।

एक डिग्री अधिक रहा अधिकतम तापमान

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक दर्ज किया गया। दिन में खिली धूप के कारण तापमान में हल्की बढ़त दर्ज की है। हालांकि रविवार सुबह धुंध छाए रहने की उम्मीद है। दिन में धूप निकल सकती है।

भाजपा ने खटखटाया एयर पॉल्यूशन कमीशन का दरवाजा 

दिल्ली प्रदेश भाजपा ने राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर शनिवार को एयर पॉल्यूशन कमीशन का दरवाजा खटखटाया। भाजपा नेताओं ने कमीशन के चेयरमैन एमएम कुट्टी को एक ज्ञापन देकर प्रदूषित और जहरीली हवा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राजधानी में प्रदूषण की स्थिति साल दर साल बेहद गंभीर होती जा रही है।

दिल्ली का एक्यूआई 492 बताता है कि दिल्लीवासी कितनी जहरीली हवा को अपने अंदर ले रहे है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि राजधानी में हवा जहरीली और प्रदूषित हो गई है। इस कारण लोगों को फेफड़े संबंधी बीमारियों का होना तय है, लेकिन मुख्यमंत्री रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जगह अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही केजरीवाल सरकार प्रदूषण को लेकर जुमलेबाजी करती आई है, लेकिन आज भी प्रदूषण की स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार 15 सितंबर से लेकर अब तक 10,000 से अधिक स्थानों पर पराली जलाई जा चुकी है। 

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *