Breaking News

अब दंगे जैसे हालात बने तो तैयार है नॉर्थ ईस्ट दिल्ली पुलिस, वॉटर कैनन टेस्‍ट किया, आंसू गैस के गोले दागे

नई दिल्ली: फरवरी 2020 में दंगे की चपेट में आए संवेदनशील नॉर्थ ईस्ट जिला पुलिस किसी भी संभावित हालात से निपटने के लिए कमर कस चुकी है। इसके तहत बुधवार को 250 से अधिक पुलिसकर्मियों को दंगे जैसे हालात बनने पर उसे काबू करने के गुर सिखाए गए। कानून और व्यवस्था को कायम करने के तहत इन पुलिसकर्मियों से कई एक्सरसाइज करवाई गईं। इस ड्रिल के दौरान 252 आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। पुलिस अफसरों ने बताया कि पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने के लिए वज्र वाहन, मल्टी बैरल लॉन्चर और वाटर कैनन समेत सभी फॉर्मेशन को शामिल कर एक व्यापक ड्रिल कराई गई। दंगे जैसे हालात पैदा होने और आंसू गैस के गोले छोड़े जाने पर एरोहेड फॉर्मेशन, वॉल फॉर्मेशन और अंब्रेला फॉर्मेशन समेत कई चीजों की प्रैक्टिस करवाई गई। इस दौरान 252 आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

इमर्जेंसी रेस्पॉन्स की रणनीति का हिस्सा ‘यलो स्कीम’ को अमली जामा पहनाने के लिए आयोजित इस मॉक ड्रिल में सभी सब डिविजन के एसीपी, एसएचओ और स्पेशल विंग ने अपनी हिट टीमों के साथ हिस्सा लिया। इस ड्रिल को वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और गोकुलपुरी फ्लाईओवर के नीचे बुधवार शाम को अंजाम दिया गया। पुलिस का दबदबा इलाके में कायम करने के तहत ज्योति नगर के कर्दमपुरी, जाफराबाद और सीलमपुर थाना एरिया में फुट पट्रोलिंग की गई।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *