Categories: Delhi

गुटखा, पान मसाला, सिगरेट… दिल्‍ली में तंबाकू उत्‍पादों पर बैन अब और नहीं, हाई कोर्ट ने हटाया

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू और इसी तरह के अन्य उत्पादों को बनाने, स्टोर करने, वितरण और बिक्री पर रोक लगाने वाली दिल्ली सरकार की अधिसूचनाओं को रद्द कर दिया है। साल 2015 के बाद ऐसी लगभग 7 अधिसूचनाएं जारी की गई थीं। इस फैसले के बाद दिल्ली में तंबाकू से बने उत्पादों को बनाने और बेचने पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा। हालांकि, तंबाकू से बने उत्पादों के संबंध में केंद्र सरकार का कानून लागू रहेगा, जो सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन और व्यापार को रेगुलेट करता है। जस्टिस गौरांग कंठ ने अपने फैसले में कहा कि तंबाकू को फूड सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एक्ट (एफएसएसए) के तहत ‘भोजन’ नहीं माना जा सकता है। एफएसएसए और कोटपा (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेध और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003) दोनों अलग क्षेत्रों के लिए हैं। एफएसएसए “फूड इंडस्ट्री” पर लागू होता है, जबकि सीओटीपीए “तंबाकू इंडस्ट्री” को रेगुलेट करने के लिए बना है। इसीलिए एफएसएसए सीओटीपीए के प्रावधानों को निरस्त नहीं कर सकता है। ।

हाई कोर्ट ने माना कि अधिसूचना जारी करने को सही ठहराने के लिए धुआं रहित और धूम्रपान करने वाले तंबाकू के बीच वर्गीकरण(क्लासिफिकेशन) संविधान के अनुच्छेद 14 का साफतौर पर उल्लंघन है। कोर्ट ने संबंधित अधिसूचनाओं को रद्द करते हुए कहा कि फूड सिक्योरिटी कमिश्नर ने एफएसएसए के तहत मौजूद शक्तियों का उल्लंघन करते हुए अपनी शक्ति और अधिकार का दायरा पार किया है और इसलिए अधिसूचनाएं बरकरार रहने लायक नहीं हैं।

तंबाकू के कारोबार में शामिल कंपनियों ने उन्होंने तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध को चुनौती देते हुए आधार दिया कि वो मनमानी हैं और एफएसएसए का उल्लंघन है, क्योंकि फूड सिक्यॉरिटी कमिश्नर को चबाने वाले तंबाकू की बिक्री निर्माण, भंडारण, वितरण पर इस तरह का प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है। याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि ये कोटपा के तहत नोटिफाइड प्रोडक्ट्स हैं और किसी भी तरह से एफएसएसए के दायरे में ‘भोजन’ के रूप में नहीं माना जा सकता है।

दिल्‍ली में ‘बीयर ही बीयर’ वाली एक्सक्लूसिव दुकानें जल्‍द! जानें ‘बीयर पार्लर’ में क्‍या होगा खास
HC ने तंबाकू के इस्तेमाल से सेहत को नुकसान की बात मानी, इसकी निंदा की
हाई कोर्ट ने तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने वाली अधिसूचनाओं को रद्द करने के साथ ऐसे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की निंदा भी की। जस्टिस कंठ ने कहा कि यह अदालत तंबाकू के धुआं रहित या धूम्रपान, दोनों तरह से इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों और बीमारियों के प्रति सचेत है। इस अदालत का मानना है कि तंबाकू का इस्तेमाल हर रूप में लोगों की सेहत के लिए हानिकारक है। इसीलिए अदालत किसी भी तरह से तंबाकू के इस्तेमाल की निंदा करती है।

कोर्ट ने कहा कि जन स्वास्थ्य समाज और देश के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है और इसलिए, इसे सुरक्षित रखने के लिए सभी संभव कदम उठाने की जरूरत है। यह भी कहा कि यह अदालत इस बात से सहमत है कि तंबाकू और निकोटीन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, हालांकि, मौजूदा मामले में कुछ वैधानिक सवाल हैं, जो केवल जनता की सजगता और भावनाओं के आधार पर तय नहीं किया जा सकता है। उन्हें न्यायिक फैसलों के आलोक में कानून की स्पष्ट व्याख्या के आधार पर निपटाया जाता है।

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago