Breaking News

Mercedes EQS 580: आज लॉन्च होगी मेड इन इंडिया मर्सिडीज इलेक्ट्रिक ईक्यूएस 580, मिलेगी सबसे ज्यादा रेंज

जर्मन कार मेकर मर्सिडीज बेंज शुक्रवार को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार ईक्यूएस 580 फोर मैटिक को लॉन्च कर देगी। इस इलेक्ट्रिक कार की पहली खासियत है कि इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है और इसकी दूसरी खासियत इसकी रेंज होगी।

होगी जबर्दस्त रेंज

जानकारी के मुताबिक कंपनी इस लग्जरी सेडान कार में 107.8 kWh क्षमता का बैटरी पैक देगी जिससे इस कार को 750 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। ज्यादा रेंज के साथ ही इस कार में काफी ताकतवर मोटर भी दी गई है। इलेक्ट्रिक सेडान कार में कंपनी की ओर से फोर मैटिक के साथ जो मोटर दी जाएगी उससे 516 बीएचपी और 856 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होगा।

मेड इन इंडिया होगी कार 

कंपनी की ये इलेक्ट्रिक सेडान मेड इन इंडिया है। इस कार को कंपनी ने महाराष्ट्र के पुणे के पास चाकन के प्लांट में बनाया है।

ये भी पढ़ें – Car Suspension: कार का सस्पेंशन कभी नहीं होगा खराब, जानें फिट रखने का सही तरीका

क्या होगी कीमत

कंपनी की ओर से इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.80 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है। मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार होने के कारण कंपनी को इसकी कीमत कम रखने में भी मदद मिलेगी। अभी तक कंपनी विदेश से कार इंपोर्ट करती थी जिस पर काफी ज्यादा टैक्स लगता और कार की कीमत में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होती थी।

ये भी पढ़ें – Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा

कैसा होगा लुक

इलेक्ट्रिक सेडान को स्पोर्टी लुक देने के साथ ही इसमें ब्लैक आउट ग्रिल, शॉर्प एलईडी यूनिट, फ्रेमलैस डोर, फ्लश डोर, 19 इंच के अलॉय व्हील जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें – Best EV: 15 लाख रुपये के बजट में कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेस्ट, जानें फीचर्स और रेंज से लेकर सबकुछ

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *