Breaking News

बढ़ा राजू श्रीवास्तव का ऑक्सीजन लेवल, डॉक्टर्स आज हटा सकते हैं वेंटिलेटर सपोर्ट

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार और प्रशंसकों के लिए राहत वाली खबर सामने आ रही है। दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स वेंटिलेटर सपोर्ट हटाने पर विचार कर रहे हैं।  मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान राजू के भाई ने बताया कि अब राजू की हार्ट बीट, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल है। यही कारण है कि डाक्टर्स आज या कल राजू श्रीवास्तव को वेटिंलेटर सपोर्ट से हटाने का फैसला ले रहे हैं।

क्यों हटा रहे हैं वेंटिलेटर?

बता दें कि 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। हालांकि, कॉमेडियन की सेहत में हो रहे सुधार को देखते हुए डॉक्टर्स ने कुछ देर के लिए मंगलवार को वेंटिलेटर सपोर्ट हटाया था। लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया। इससे पहले भी थोड़ी-थोड़ी देर के लिए 2 बार वेंटिलेटर हटाया जा चुका है। लेकिन, अब जब से राजू 90 फीसदी ऑक्सीजन नैचुरली ले रहे हैं, तब से डॉक्टर्स पूरी तरह से वेंटिलेटर सपोर्ट हटाने पर विचार कर रहे हैं।

कब आएगा राजू को होश?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली एम्स में एसओडी डॉ. पद्मा श्रीवास्तव और डॉ. अचल श्रीवास्तव की देख-रेख में राजू का इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है कि अब राजू की पूरी बॉडी सही तरीके से काम कर रही है। लेकिन, 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से उन्हें होश नहीं आया है। करीबी रिश्तेदारों का कहना है कि दिन-रात राजू को होश में लाने की कोशिश कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि अभी कॉमेडियन को होश में आने में 10 दिन या इससे ज्यादा दिन का समय लग सकता है।

दिल्ली में पांच पंडित कर रहे महामृत्युंजय का जाप

राजू के परिवार वालों से लेकर उनके फैंस तक हर कोई उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजू के दिल्ली स्थित घर पर पांच पंडित महामृत्युंजय का जाप कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजू की अच्छी सेहत के लिए सवा लाख बार महामृत्युंजय जाप किया जाएगा। इससे पहले 7 दिन तक रोजाना रुद्राभिषेक किया जा रहा था।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *