Categories: International

चीन की रोबोट मछलियां बनेंगी महासागरों में जमा माइक्रोप्लास्टिक का समाधान

पर्यावरण के लिए माइक्रोप्लास्टिक (Microplastics) वैज्ञानिकों के लिए नया सिरदर्द है. महासागरों की गहराइयों में माइक्रोप्लास्टिक पहुंच कर ना केवल समुद्री जीवन के लिए संकट बना हुआ है, बल्कि समुद्री भोजन के जरिए वह इंसानों तक में पहुंचने लगा है. प्लास्टिक इतने व्यापक रूप में फैल रहा है कि पर्यावरणविदों के लिए यह चिंता का विषय हो गया है कि इसे कैसे हटाया जाए. चीन के वैज्ञानिक इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं. उन्होंने ऐसी रोबोट मछली (Robot Fish) विकसित की है जो माइक्रोप्लास्टिक को खा सकती है जो कभी दुनिया के प्रदूषण महासागरों (Marine Pollution) को साफ करने में सहायक हो सकती हैं.

नई नहीं हैं रोबोट मछलियां
रोबोट मछली की अवधारणा नई नहीं हैं. ये बायोनिक रोबोट होती हैं जिनका आकार और पानी में गतिविधि जिंदा मछलियों की तरह होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 40 प्रकार की अलग अलग ऐसी मछलियां विकसित की जा चुकी हैं. 30 डिजाइन की ऐसी मछलियों में केवल पानी में तैरने और पलटने की क्षमता होती है.

विशेष तरह की रोबोट मछली
दक्षिणपश्चिम चीन की सिचुआन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की टीम ने इस विशेष रोबोट मछली को विकसित किया है जो दूसरे रोबोट मछलियों से काफी हटकर हैं. ये जीवित मछलियों की तरह ही छूने में नाजुक होती है और इनकी लंबाई केवल 1.3 सेंटीमीटर या आधी इंच की ही होती है. इनके अंदर ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे वे माइक्रोप्लास्टिक खा सकती हैं.

माइक्रोप्लास्टिक से मुक्ति में सहायक
शोधकर्ताओं ने पहले ही इन मछलियों की कारगरता का परीक्षण कर लिया है और माइक्रोप्लास्टिक से मुक्ति पाने में बहुत मददगार हो सकती हैं. ये माइक्रोप्लास्टिक को अवशोषित करती हैं और उन्हें उथले पानी में ही रखती है जिससे वे महासागरों में दूर गहराई में नहीं जा पाते हैं. वे बड़ी मात्रा में माइक्रोप्लास्टिक को ‘खा’ सकती हैं.

रोबोट मछली (Robot Fish) माइक्रोप्लास्टिक को खोज कर उसे अवशोषित करती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)

जानकारी भी दे सकती हैं ये मछलियां
शोधकर्ताओं का मुख्य लक्ष्य मछलियों को माइक्रोप्लास्टिक इकट्ठा करने के काबिल बनाना था जिससे वे गहरे पानी में जाकर माइक्रोप्लास्टिक निकाल सकें जो कि फिलहाल असंभव के ही बराबार है. ये मछलियां प्लास्टिक जमा करने के साथ ही समुद्री  प्रदूषण के विश्लेषण संबंधी बहुत सारी जानकारी भी उपलब्ध करा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है समुद्री ड्रैगन के इतना अजीब होने के पीछे का रहस्य

और भी हैं उपयोग
शोधकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने इन्हें छोटे रूप में भी विकसित किया है कि इनका कई तरह से उपयोग हो सकता है. इनमें जैविचिकित्सकीय या हानिकारक कामों में इस्तेमाल हो सकता है. जैसे ये शरीर के हिस्से में जाकर कुछ बीमारियों का इलाज तक कर सकती हैं. इसके अलावा रोबोट मछलियां अपने आकार के 2.76 गुना लंबाई के प्रति सेकेंड की गति से चल सकती हैं जो अधिकांश कृत्रिम रोबोट मछलियों से ज्यादा तेज है.

वैज्ञानिकों को विश्वास है कि एक दिन ये रोबोट महासागरों (Oceans) को माइक्रोप्लास्टिक से मुक्त कर देंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)

बाहर से किया जा सकता है नियंत्रित
इन रोबोट मछलियों की एक और विशेषता यह भी है कि वे प्रदूषकों को अवशोषित तो करती हैं लेकिन अगर वे बहुत खराब हुए तो उनके दुष्प्रभाव से भी खुद  उबरने में सक्षम होती है. इन मछलियों को पानी के बाहर से भी नियंत्रित किया जा सकता है जिससे वे किसी दूसरी बड़ी मछली या जहाज से ना टकराएं.

यह भी पढ़ें: Global Warming की तुलना में चार गुना तेजी से गर्म हो रहा आर्कटिक

अगर गलती से कोई जीव इन मछलियों को खा भी तो इनका शरीर पॉलीयूरीथेन से बना होता है जिससे इन्हें आसानी से पचाया जा सकता है. इस लिहाज से ये मछलियां पर्यावरण के बहुत अनुकूल हैं. इन मछलियों को बार बार उपयोग में लाया जा सकता है. इससे वास्तविक समय में माइक्रोप्लास्टिक को जमा करने का काम कारगरता से किया जा सकेगा और बड़ी संख्या में इनका उपयोग एक दिन महासागरों को माइक्रोप्लास्टिक से मुक्त कर सकता है.

Tags: China, Research, Science

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago